गुड़गांव, मई 31 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने विज्ञापन से निगम की आय बढ़ाने के लिए भी योजना तैयार की है। निगम आयुक्त ने अतिरिक्त निगम आयुक्त रविंद्र यादव के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है। यह समिति शहर में निगम की जमीन, या अन्य विभागों की सरकारी जमीन को चिन्हित करेगी, जहां विज्ञापन यूनिपोल लगाए जा सकें। इन चिन्हित जगहों पर निगम की तरफ से निजी एजेंसियों से यूनिपोल लगवार उनसे फीस वसूल की जाएगी। इन चिन्हित जगहों पर यूनिपोल लगाने के लिए निगम की तरफ से ऑनलाइन बोली लगवाई जाएगी। इसके बाद ही निजी एजेंसियों को इन चिन्हित जगहों पर विज्ञापन लगाने की अनुमति दी जाएगी। इसको लेकर एजेंसियों को तय नियमों के अनुसार निगम में फीस जमा करवानी होगी। समिति में इन अधिकारियों को किया गया है शामिल निगम आयुक्त ने संयुक्त आयुक्त सुम...