अलीगढ़, जनवरी 29 -- विज्ञापन: लायन वारियर ने टाइगर्स इंडिया को छह विकेट से हराया -मडराक के ईडन गार्डन क्रिकेट ग्राउंड में हुआ मैच फोटो- अलीगढ़। खेलो इंडिया और फिट इंडिया के तहत मडराक के ईडन गार्डन में वेटरंस मैत्री क्रिकेट मैच हुआ। इसमें शहर के प्रमुख उद्यमी, व्यापारी, चिकित्सक, सीए और अधिवक्ताओं ने मैदान पर चौके-छक्के लगाए। मैच में लायन वारियर ने टाइगर्स इंडिया को छह विकेट से हरा दिया। महापौर प्रशांत सिंघल की मां सुनीता सिंघल ने झंडा फहराया। राष्ट्रगान के बाद मैच शुरू हुआ। टाइगर्स इंडिया के कप्तान राजकुमार जैन ने टास जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 15 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। दिनेश यादव ने 30 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए लायन वारियर ने विनोद गर्ग रमाडा की कप्तानी में 14 ओवर में चार विकेट...