काशीपुर, अगस्त 8 -- जसपुर। मंडी समिति के पूर्व उप सभापति सरवन सिद्धू ने ग्राम प्रधानों का समारोहपूर्वक स्वागत कर उनसे क्षेत्र का विकास करने की अपील की। यहां सिद्धू रेस्टोरेंट पर पहुंचे ग्राम प्रधान रणजीत सिंह, दिलशाद शाह, धर्मेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह डंपी, रविंद्र सिंह, गुरमेज सिंह, नवनीत चौहान आदि को सरवन सिद्धू ने शॉल भेंटकर सम्मानित किया। कहा कि गांव अभी भी काफी पिछड़े हुए हैं। इनके विकास के लिए खाका तैयार करें। प्रधानों ने भी विकास कार्य कराने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...