मुजफ्फरपुर, जून 1 -- फोटो: मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोबरसही डुमरी रोड राधा कृष्ण मंदिर के निकट फिलिटो इलेक्ट्रिक स्कूटी शो रूम शिव महिमा ट्रेडर्स का शुभारंभ हुआ। शनिवार को एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी और सुरेश चंचल पूर्व विधायक ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। कंपनी के कर्मी अमरजीत ने बताया कि फिलिटो स्कूटी की बैटरी 4 से 6 घंटा में फूल चार्ज हो जाता है और यह जो 80 से 130 किलो मीटर का माइलेज देता है। फिलिटो स्कूटी छह मॉडल में आती है। इसमें तीन स्पीड मोड और डिजिटल स्पीड मीटर है। उद्घाटन के मौके पर विधायक अमर पासवान, शो रूम के मालिक उमाकांत, पूर्व जिला पार्षद सकरा रीता कुमारी, रामचंद्र राय, प्रो. राजेश ठाकुर, प्रभात कुमार, रमेश यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...