मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आने पर उसकी जान बचाने में कारगर सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से कांठ रोड स्थित सिद्ध अस्पताल में आयोजित होगा। सिद्ध अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ.अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि संस्थानों, कर्मचारियों व आम नागरिकों के लिए यह प्रशिक्षण किस तरह से लोगों के लिए जीवनरक्षक साबित हो सकता है। प्रशिक्षकों द्वारा इस बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। हार्ट अटैक के तौर पर आने वाली आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद मिलने से पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है इसी मकसद के साथ प्रशिक्षण के आयोजन की रूपरेखा तय की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...