रुडकी, अक्टूबर 3 -- एससीईआरटी देहरादून के निर्देश पर शुक्रवार को पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सेमिनार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुराधा प्रथम स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की अभिषेक शुक्ला ने कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से बच्चों आत्मविश्वास पैदा होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार और ब्लॉक विज्ञान समन्वयक सुरेश चंद्र ने विचार रखे। विज्ञान सेमिनार का विषय क्वांटम युग का आरम्भ: संभावनाएं और चुनौतियां रहा। सेमिनार में रुड़की विकासखंड के 28 सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल रुड़की की छात्रा कुमारी अनुराधा प्रथम, माउंट लिटेरा जी स्कूल रुड़क...