पीलीभीत, अप्रैल 15 -- राष्ट्रीय अंवेषिका प्रयोगात्मक निपुणता परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो चुका है। इसके अंतर्गत एक अप्रैल से परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। अंगूरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य उपासना शर्मा ने कहा कि विज्ञान सीखने के लिए प्रयोगात्मक संस्कृति बहुत जरूरी है। राष्ट्रीय अंवेषिका प्रयोगात्मक निपुणता परीक्षा इसी प्रयोगात्मक संस्कृति को प्रोत्साहित कर रही है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के भी अनुकूल है। राष्ट्रीय अंवेषिका प्रयोगात्मक निपुणता परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है। प्रथम चरण स्क्रीनिंग राउंड(छंटनी चक्र) है। यह चक्र पूरे भारत में एक साथ ऑनलाइन होता है। पंजीकृत प्रतिभागी इस चक्र में भाग लेते हैं और निर्धारित अर्हता प्राप्त करने पर प्रारंभिक चक्र में प्रतिभाग़ के लिए पात्रता अर्जित कर...