गुमला, नवम्बर 13 -- गुमला प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय के सिसई रोड स्थित संत पत्रिक स्कूल में गुरुवार को दो दिनी विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रदर्शनी 14 नवंबर तक चलेगी। विद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान,साहित्य,कला,संस्कृति और तकनीक से जुड़े दर्जनों नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में बच्चों की रचनात्मकता और नवाचार देखकर अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि उन्होंने अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर संत पत्रिक स्कूल की इस विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होना उचित समझा,क्योंकि शिक्षा और विज्ञान समा...