लातेहार, अगस्त 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर में 25 जुलाई से 2 अगस्त तक विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं एवं तिथियां के अनुसार नागार्जुन ,महर्षि चरक, महर्षि सुश्रुत, महर्षि कणाद, जगदीश चंद्र बसु, महर्षि कपिल एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महान वैज्ञानिकों के जीवन और कार्यों पर आधारित भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता एवं उपकरण प्रदर्शनी प्रदर्शित किए गए। इस आयोजन में बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग से कुल 360 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं शिशु वर्ग से 200 प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को दर्शाया। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी प्रथम कक्षा से आर्या सहाय, द्वितीय से पार्थ कुमार ,तृतीय से हर्षित राज, दिव्यांश गुप्ता, रागिनी कुमारी चतुर्थ से रान...