वाराणसी, जुलाई 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू विज्ञान संस्थान के महामना सभागार में बुधवार को प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत विद्यार्थियों को 277 टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया विधायक शलभमणि त्रिपाठी रहे। उन्होंने युवाओं और छात्रों के लिए स्वामी विवेकानंद को आदर्श और प्रेरणास्त्रोत बताया। उन्होंने कहा कि आज वे जिस धरती पर खड़े हैं, वो उस दूरद्रष्टा और कृत संकल्प महामना की भूमि है। जिन्होंने स्वतंत्र भारत के निर्माता कैसे होंगें, न सिर्फ उसकी कल्पना की, वरन उन निर्माताओं के निर्माण के लिए इस विशाल शिल्पीशाला को मूर्त रूप दिया। छात्रों को वैज्ञानिक आइंस्टाइन के बचपन की कहानी सुनाकर उन्होंने कहा कि आज के समय में डिजिटल दुनिया लगातार विस्तार कर रही है और ऐसे में प्रत्येक विद्यार्थी...