वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू के विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मिनी मैराथन का आयोजन रविवार को किया गया। 45 मिनट की मिनी मैराथन को कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार की पहल संस्थान के भीतर एकता की भावना को मजबूत करती है। छात्रों और कर्मचारियों में सक्रिय सहभागिता की संस्कृति को बढ़ावा देती है। इसमें विवि के कुलगुरू तथा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो.संजय कुमार, विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो. आरके श्रीवास्तव, समारोह के संयोजक प्रो. रवि कुमार अस्थाना, मिनी-मैराथन की संयोजक एवं छात्र सलाहकार प्रो. मधु तपड़िया, सहायक कुलसचिव अनीश वर्मा शामिल थे। विभिन्न विभागों के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने क...