मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विज्ञान संगोष्ठी में शामिल होने से पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। 15 सितम्बर से विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है। कृत्रिम बुद्धिमता के साथ ही क्वांटम युग पर इस साल की संगोष्ठी होगी। विज्ञान संगोष्ठी आयोजित करने का उद्देश्य विद्यालयी छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रचनात्मक एवं विश्लेषणात्मक प्रवृति उत्पन्न करना एवं स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास करना है। विज्ञान संगोष्ठी एक शृंखलाबद्ध कार्यक्रम है, जो विद्यालय स्तर से आरंभ होकर राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त होगा। वर्ग 6 एवं 7 तथा माध्यमिक स्तरीय वर्ग 9-10 के लिए सेमिनार का विषय अलग-अलग है। माध्यमिक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए संगोष्ठी का विषय क्वांटम यु...