पीलीभीत, अगस्त 5 -- पीलीभीत। पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जनपदस्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने विचार व्यक्त किये। वरदा ने पहला स्थान पाया है। प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के तत्वावधान में राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से विद्यालय स्तर, जनपद स्तर , मंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने, वैज्ञानिक चिंतन और अनुसंधान की प्रवृत्ति जागृत करने के उद्देश्य से निर्धारित विषय पर विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2025 में विज्ञान संगोष्ठी का विषय क्वांटम युग का आरंभ, संभावनाएं एवं चुनौतियां निश्चित है। जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी कार्यक्रम में समस्त बोर्डो , समस्त उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्य...