चंदौली, अगस्त 21 -- चहनियां। नगर पालिका इंटर कालेज में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतियोगिता में बाल्मीकि इंटर कालेज का छात्र साहिल सिंह ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुरुवार को इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य बीरेन्द्र प्रताप तिवारी ने छात्र को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। पीडीडीयू नगर स्थित नगर पालिका इंटर कालेज में बुधवार को आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जिले के 15 माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। बाल्मीकि इंटर कालेज के कक्षा दस के छात्र साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। बलुआ स्थित बाल्मीकि इंटर कालेज पर गुरुवार को प्रधानाचार्य बीरेन्द्र प्रताप तिवारी ने छात्र साहिल को सम्मानित मेडल, प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मौके पर सरिता कुशवाहा, मनोज कुमार वर्...