हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। पीबीएस इंटर कॉलेज हाथरस के केंद्रीय हॉल में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डीपी सिंह एवं निर्णयक मंडल के सदस्य डॉ मनोज शर्मा,अरविंद चौहान तथा धर्मेंद्र कौशिक ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक डीपी सिंह ने छात्र एवं छात्राओं को वैज्ञानिक सोच रखने के लिए प्रेरित किया। विज्ञान संगोष्ठी के विषय क्वांटम युग का आरंभ: संभावनाएं एवं चुनौतियां पर अपने विचार प्रस्तुत कर दुनिया एवं देश के विकास में योगदान पर प्रकाश डाला। विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस श्री संत प्रकाश के ...