लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज ने राज्य स्तर पर बेसिक और माध्यमिक स्कूलों के कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिये आयोजित होने वाली विज्ञान संगोठी की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि विज्ञान संगोष्ठी चार चरण में होगी। इस बार विज्ञान संगोष्ठी का विषय क्वांटम युग का आरंभ संभावनाएं और चुनौतियां रखा गया है। राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र दिल्ली के तत्वावधान में यह संगोष्ठी विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने, वैज्ञानिक चिन्तन तथा अनुसंधान की प्रवृत्ति जागृत करने के उद्देश्य के लिये आयोजित की जाती है। जेडी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने एडी बेसिक और डीआईओएस को विज्ञान संगोष्ठी के आयोजन के निर्देश जारी किये हैं। ब्लॉक और जिला स्तर की...