पटना, सितम्बर 22 -- स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने को लेकर विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन होगा। संगोष्ठी क्वांटम युग : संभावनाएं एवं चुनौतियां और कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग : संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित होगी। इसमें बच्चे विज्ञान के क्षेत्र और नवाचार के क्षेत्र में क्रांति पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। प्रतियोगिता दो श्रेणियों में होगी। इसमें कक्षा छठी और सातवीं (मध्य स्तरीय) और कक्षा आठवीं और दसवीं (माध्यमिक स्तरीय) के विद्यार्थी शामिल होंगे। माध्यमिक स्तरीय के लिए राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाला एक छात्र या छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली संगोष्ठी में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की संयुक्त निदेशक (डायट) ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक और सभी जिला शिक्षा ...