वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय में खराब व्यवस्थाओं के खिलाफ छात्रों ने गुरुवार को धरना दिया। सैकड़ों छात्र-छात्राएं संकाय के बाहर धरने पर बैठ गए। लगभग चार घंटे चले धरना के बाद कुलपति सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत की। उनकी सभी समस्याओं को 15 दिन में दूर करने का आश्वासन दिया। इस बीच छात्रों ने 12 सूत्री ज्ञापन भी कुलपति को सौंपा। छात्रनेता आशुतोष तिवारी हर्षित के नेतृत्व में धरना दे रहे छात्रों ने बताया कि विज्ञान संकाय में हर तरफ गंदगी है। नियमित सफाई की व्यवस्था नहीं है। कक्षाओं की भी कमी है, कई कक्षाएं कॉमन रूम में चलाई जाती हैं। छात्राओं के लिए प्रसाधन कक्ष की हालत खराब है। विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट व्यवस्था पर भी छात्रों ने सवाल उठाए। बता...