सासाराम, जून 1 -- नौहट्टा। स्थानीय डिग्री कॉलेज में विज्ञान संकाय की पढ़ाई प्रारंभ कराने के लिए प्राचार्य संजय कुमार त्रिपाठी ने कुलपति को पत्र लिखा है। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के स्थापना वर्ष से ही कला व वाणिज्य में 20 विषयों की मान्यता प्राप्त है तथा पढ़ाई हो रही है। लेकिन स्थापना के पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद विज्ञान की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। जबकि वर्ष 2023 में स्थापित अंगीभूत इकाई में तीनों संकाय की पढ़ाई हो रही है। महाविद्यालय में नामांकन, वर्ग संचालन, सीट निर्धारण तथा पोर्टल खोलने की मांग कुलपति से प्राचार्य ने की है। प्राचार्य ने बताया कि कुलपति द्वारा अश्वासन मिला है। महाविद्यालय में बहुत जल्द विज्ञान संकाय की भी पढ़ाई प्रारंभ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...