बिजनौर, सितम्बर 17 -- क्षेत्र के गांव फीना निवासी इंजीनियर हेमंत कुमार को जनोपयोगी शोध तथा विज्ञान प्रसार कार्यों के लिए नगर विकास, शहरी समग्र विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ने लखनऊ में सम्मानित किया। कार्यक्रम संचालक मंडल महासचिव प्रदीप शुक्ला ने हेमंत के विविध तकनीकी शोध और विज्ञान संबंधी कार्यों का विवरण पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में हेमंत कुमार द्वारा लिखे गए नदी कटान संबंधी एक नवीन शोध पत्र का लोकार्पण भी राज्यमंत्री ने किया। इस शोधपत्र के माध्यम से हेमंत कुमार ने नदियों के तीव्र मोड़ से बने हैयर पिन बैंड के कटान के खतरे का स्तर ज्ञात करने के लिए नये गणितीय सूत्रों की खोज को प्रस्तुत किया। इस शोध का नाम 'नीड टू प्रोटेक्ट मेंडर नैरो नेक एंड हेमंत कुमार इंडेक्स एंड फार्मूला फॉर फाइंडिंग इट्स वलनेबरिटी लेवल' है। हेमंत कुमार ने बताया कि यह शो...