रांची, जुलाई 14 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के राजकीयकृत 2 उच्च विद्यालय, बचरा में सोमवार को विज्ञान शिक्षिका रेखा कुमारी की पुनः वापसी से विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी प्रतिनियुक्ति रद्द होने के बाद सोमवार को जब वे विद्यालय में पुनः योगदान देने पहुंचीं, तो छात्रों और स्टाफ ने हर्षपूर्वक उनका स्वागत किया। पूर्व में रेखा कुमारी का तबादला जिला शिक्षा पदाधिकारी, चतरा के आदेशानुसार सीएमएसओई केजीबीवी चतरा में कर दिया गया था। वे विद्यालय की एकमात्र महिला शिक्षिका थीं। उनके तबादले से छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों में भी निराशा देखी गई। इस खबर को हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। उसके बाद तबादले की जानकारी मिलने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मामले की गंभीरता को देखते ह...