हाजीपुर, जुलाई 2 -- राजापाकर। संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्तक्रमित मध्य विद्यालय दोबरकोठी के विज्ञान शिक्षक महेश प्रसाद सिंह के सेवानिवृत्ति के पश्चात विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समरोह में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजदेव राय सहित परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार राय ने हाथ मे घड़ी पहनाकर और भागवत गीता पुस्तक देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में विज्ञान शिक्षक महेश प्रसाद सिंह का कार्य सराहनीय रहा है। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे विधान पार्षद के प्रखंड प्रतिनिधि अनिल कुमार प्रोफेसर शत्रुध्न राय शशांक पूर्व प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह रामनारायण ...