अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- अलीगढ़, संवाददाता। 30 नवम्बर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उ.प्र. एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर द्वारा संदर्भित प्रशिक्षण हेतु पांच बैचों का विकास किया गया। उक्त प्रशिक्षण के प्रथम चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण 28 एवं 29 नवम्बर को भरतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण के संबंध में शिक्षक महेश चन्द्र ने बताया कि प्रशिक्षण में जनपद अलीगढ़ से प्रतिभाग करने हेतु दस शिक्षकों को नामित किया गया लेकिन तीन शिक्षक एसआईआर की ड्यूटी के चलते प्रशिक्षण में प्रतिभाग हेतु नहीं जा सके। वह आगामी चरणों के प्रशिक्षण में प्रतिभाग लेंगे। प्रशिक्षण के अन्त में सभी को आईआईटी के प्रोफेसर अमनदीप सिंह एवं मधुकर वार्ष्णेय के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व राज्य स्तरीय इ...