मोतिहारी, अगस्त 20 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। जिला स्कूल के सभागार में मंगलवार को बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के तहत जिले के विज्ञान शिक्षकों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मोतिहारी सदर, चकिया एवं अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अखिल वैभव, जिला समन्वयक डॉ विनय पांडेय एवं जिलाध्यक्ष नवल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन निर्धारित था। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि मोतिहारी के शोधार्थी उदित नारायण साहू ने परियोजना पर विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा साधनसेवी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विजय कुमार, जितेंद्र कुमार चौधरी, डॉ कीर्...