बुलंदशहर, मई 2 -- शिक्षा इनिशिएटिव, शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट जिज्ञासा (विज्ञान कार्यक्रम) के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शिवनाडर विश्वविद्यालय दादरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिकंदराबाद ब्लॉक के 10 परिषदीय विद्यालयों से 19 विज्ञान शिक्षकों सहित कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों को साझा किया गया और अद्यतन प्रशिक्षण पुस्तिका के साथ नए सत्र की शुरुआत की गई। शिक्षा इनिशिएटिव ने सभी स्कूलों को कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों के लिए विज्ञान किट भी उपलब्ध कराई है ताकि बच्चे प्रयोग के माध्यम से विज्ञान को समझ सकें। इस अवसर पर बुलंदशहर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने सहभागिता कर प्रतिभागियों को प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा इनिशिएटिव द्वारा शि...