कटिहार, जुलाई 26 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार को हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, कटिहार के सभागार में विज्ञान शिक्षकों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला सह समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद चौधरी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि विद्यालयों में प्रयोग आधारित शिक्षण से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है। उन्होंने विज्ञान शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को छोटे-छोटे प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान की गहराई सिखाएं। डीपीओ ने प्रखंड स्तरीय मध्य व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विज्ञान एवं गणित शिक्षकों से प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दिया। ...