मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी। विद्यालयों में कार्यरत कक्षा 6 से 8 तक के गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 17 नवंबर से शुरू होगा। इसके लिए जिले के चयनित शिक्षकों को 17 से 21 नवंबर तक बायट, दरियापुर में आयोजित किया जाएगा। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक से प्राप्त नोटिफिकेशन के अलोक में डीपीओ प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने सभी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को आदेश जारी किया है। साथ ही अनिवार्य रूप से इस आवासीय प्रशिक्षण में शामिल होने को कहा है। उन्होंने बताया कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से टैग शिक्षकों को 16 नवंबर की शाम 6:00 बजे तक संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में योगदान करने का आदेश दिया गया है। दिनांक 17 नवंबर की सुबह 8:00 बजे के बाद किसी भी प्रशिक्षु को प्रशिक्षण में शामिल नहीं...