पीलीभीत, जुलाई 12 -- स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल वल्लभनगर कालोनी में विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने भाग लिया। निदेशिका चारू धवन ने कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्रों से प्रश्नों के माध्यम से किया। प्रतियोगिता में करेज हाउस, यूनिटी हाउस, विजडम हाउस एवं इंटीग्रेटी चार हाउसों का गठन किया गया। प्रत्येक गठित हाउस में छह-छह छात्रों को रखा गया, जिसमें करेज हाउस के अन्तर्गत प्रदीप, कृष्णा, अन्नति, आयुष, हार्दिक, दृष्टि ने भाग लिया। इसी प्रकार यूनिटी हाउस में दक्ष सिंह, आयुष, शरद, अनन्या, काव्या, आयुषी ने प्रतिभाग किया। विजडम हाउस में अमन, अनंत, रिचिता, आशीष, अक्षित एवं गरिमा रहीं। इंटीग्रेटिड हाउस में अभिषेक, प्राची, लक्ष्य, समद, उत्कर्ष और जतिन ने भाग लिया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य बच्चों के ज्ञ...