देहरादून, दिसम्बर 16 -- देहरादून। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट) के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत को विज्ञान अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 'उत्तराखंड गौरव सम्मान-2025' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) की ओर से प्रदान किया गया। सम्मान समारोह देहरादून में आयोजित पीआरएसआई के राष्ट्रीय सम्मेलन (13 से 15 दिसम्बर) के दौरान संपन्न हुआ। पीआरएसआई द्वारा यह सम्मान प्रो. पंत को वैज्ञानिक अनुसंधान को सशक्त दिशा देने, नवाचार आधारित सोच को बढ़ावा देने, देवभूमि उत्तराखंड को वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के नए आयामों तक पहुंचाने तथा युवाओं में शोध संस्कृति विकसित करने में उनके प्रभावी नेतृत्व और योगदान के लिए दिया गया। इस अवसर पर पीआरएसआई के राष्ट्रीय अ...