कुशीनगर, अगस्त 17 -- कुशीनगर। राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने कहा भारत सरकार के कौशल विकास मंत्री ने वादा किया था बच्चों में कौशल विकास के लिए अभिनव प्रयोग किये जायेंगे। उसकी पहली कड़ी की शुरुआत कुशीनगर से हुई है। कैनवा एजुकेशन टीम व शिक्षा विभाग द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन होगा। इससे विज्ञान व तकनीक आपस में मिलकर छात्रों में कौशल का विकास करेंगे। तभी विकसित भारत का सपना साकार होगा। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि कैनवा एजुकेशन टीम व शिक्षा विभाग के सहयोग से कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। इससे शिक्षकों के लिए प्रक्षिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। ऐसा होने पर डिजिटल शिक्षा को प्रभावी ढंग से लागू कर कौशल का विकास किया जाएगा। इ...