देवघर, सितम्बर 20 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जसीडीह में झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर एवं आईआईएसईआर पुणे के सहयोग से विज्ञान एवं गणित विषय की नवीनतम शिक्षण विधियों पर केंद्रित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। 18 से 20 सितंबर 2025 तक चलने वाली इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन देवघर परियोजना के एडीपीओ संजय कापरी तथा डायट सदस्यों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यशाला में जिले के 60 विज्ञान व गणित शिक्षक मौजूद हुए। जिन्हें नई शिक्षा नीति के अनुरूप विज्ञान शोध, अभियांत्रिकी तथा गणित से जुड़ी शिक्षण तकनीकों और उपकरणों से परिचित कराया गया। शिक्षकों को पारंपरिक पद्धति से आगे बढ़कर छात्रों को समझने की प्रवृत्ति (लर्निंग बाय अंडरस्टैंडिंग) को प्रोत्साहित करने के नए तरीकों से अवगत कराया...