दरभंगा, दिसम्बर 8 -- सिंहवाड़ा। सिंहवाड़ा के सिमरी बीआरसी में सोमवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान एवं क्विज का आयोजन किया गया। क्विज में अव्वल आये अगम्या, असीमा नाज व अंकित राज को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही विज्ञान प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बीएओ विनोद कुमार की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के सभी संकुलों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विज्ञान प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा बनायी गयी एक से एक कृति की सराहना की गई। अलग-अलग प्रतियोगिताओं के संचालन में वीरेंद्र राय, रविंद्र महतो, विनय कुमार, शिवनारायण राय आदि अधिकारियों की तैनाती रही। मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया। बीएओ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों को जिला स...