रामगढ़, नवम्बर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री कृष्ण विद्या मंदिर में शनिवार को विज्ञान और कला की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की ओर से तैयार किए गए आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडलों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि अधिवक्ता आनंद अग्रवाल ने दीप जलाकर और फीता काटकर किया। प्रारंभ में बाल वाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों विद्यालय सचिव विमल किशोर जाजू, श्री कृष्ण विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, कृष्णा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष महावीर बौदिया सहित विभिन्न विद्यालयों से आए विज्ञान शिक्षक-सह-जजों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत गान और सामूहिक नृत्य ने कार्यक्रम का माहौल उल्लासपूर्ण बना दिया। प्रदर्शनी देखने रामगढ...