हरिद्वार, अप्रैल 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय भूपत वाला में विज्ञान संकाय की विभागीय परिषद के अंतर्गत विज्ञान विषय पर आधारित वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर बायो ग्रुप के छात्र अंतरा और तुषार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान द्वितीय सेमेस्टर मैथ्स ग्रुप की छात्र भूमि, नेहा एवं शिवांगी और तृतीय स्थान चतुर्थ सेमेस्टर के तनुज, रजनी एवं मानसी ने हासिल किया। छात्रों ने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन एवं प्लांट मॉलेक्युलर बायोलॉजी के वर्किंग मॉडल्स बनाए। इन मॉडल्स ने न केवल छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया, बल्कि उन्हें व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर युवराज ने छात्र-छात्राओं के मॉड...