बांका, जनवरी 30 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन के धौनी बीआरसी अंतर्गत सभी मध्य विद्यालय के विज्ञान विषय के शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। उच्च माध्यमिक विद्यालय धौनी में आयोजित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग से सम्बंधित प्रखंड के सभी तकनीकी टीम के अलावे सभी मध्य विद्यालयों के विज्ञान विषय के नामित शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक के रूप में मुख्य रूप से उपस्थित इन्वॉल्व लर्निंग सॉल्यूशन फाउंडेशन बांका के ऑपरेशन लीड यशविंदर सिंह ने उपस्थित प्रखंड के सभी शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि एससीईआरटी पटना ने अगस्त 2023 से पीबीएल को शुरू किया है। इसका मूल उद्देश्य विज्ञान और गणित विषय को छात्र-...