अररिया, सितम्बर 24 -- फारबिसगंज में क्षेत्रीय विज्ञान मेला का हुआ शुभारंभ फारबिसगंज, एक संवाददाता। विज्ञान वरदान है तो विज्ञान अभिशाप भी है, इसलिए अति सर्वत्र वर्जयेत का पालन आवश्यक है। विज्ञान का वास्तविक उद्देश्य समाज, राष्ट्र एवं विश्व कल्याण में योगदान देना है। उक्त बातें मंगलवार को स्थानीय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम ने क्षेत्रीय विज्ञान मेला के उद्घाटन सत्र में कही। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें केवल उपभोक्ता नहीं, बल्कि सृजनकर्ता वैज्ञानिक बनना है। कार्यक्रम में यह भी उल्लेख किया गया कि भगवद्गीता में पर्याप्त विज्ञान निहित है, जिसे समझकर जीवन और समाज को नई दिशा दी जा सकती है। भारतीय ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आधुनिक विज्ञा...