मोतिहारी, दिसम्बर 5 -- मोतिहारी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्कूल के सभागार में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज का आयोजन किया। इसका शुभारंभ प्रभारी बीईओे सरोज कुमार सिंह ने किया। कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रदर्शनी में शामिल बच्चे अपने-अपने विद्यालय से अपने मॉडल व नोडल शिक्षक के साथ पहुंचे थे। विद्यार्थियों ने अपने मॉडल के माध्यम से विभिन्न तरह के नवाचार व अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में शामिल विभिन्न मॉडल व क्विज के मूल्यांकन के लिए प्रखंडस्तरीय मूल्यांकन समिति बनायी गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...