बलरामपुर, अक्टूबर 17 -- बलरामपुर। शहर के डायट परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल के जरिए अपनी वैज्ञानिक सोच प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डीएम पवन कुमार अग्रवाल ने मॉडलों को देखकर मेधावियों से संवाद किया। उनके तर्कों को सुनकर डीएम भी उनकी प्रतिभा के कायल हुए। जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बलरामपुर मॉडर्न स्कूल की फ़रिहा व आदित्य दुबे अव्वल रहे हैं। वही टीएलएम प्रदर्शनी में विषयवार 10 शिक्षक सफल रहे हैं। विज्ञान मॉडल प्रदर्शन का शुभारंभ डीएम ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीएम ने कहा कि विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने जिस लगन एवं मेहनत से मॉडल बनाए हैं निश्चित तौर पर वैज्ञा...