बलरामपुर, नवम्बर 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कैंपस में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान से आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में किया गया है। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में 15 विद्यार्थियों का चयन मंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. विपिन कुमार जैन व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने छात्रों के बने मॉडल की बारीकियां को देखते हुए उनसे वैज्ञानिक बिंदुओं को साझा किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की मॉडल निश्चित तौर पर उनके वैज्ञानिक सोच की उपज है उन्होंने बच्चों के मॉडल को देखते हुए हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया है। जिला विज्ञान क्लब के डॉक्टर त्रिपुरारी पूजन ने बताया कि प्रति...