गंगापार, मई 7 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। एमएल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विज्ञान विषय पर विभिन्न मॉडल बनाकर स्कूल के शिक्षकों को चकित कर दिया। स्कूल के छात्र हर्षनंदन गुप्ता द्वारा मानव श्वसन प्रणाली पर मॉडल प्रस्तुत किया। बताया कि नाकगुहा, ग्रसनी, श्वासनली, ब्रांकाई और फेंफड़ों से हवा गुजरती दिखाई देती है। डायाफ्राम और इंटरकोस्टल मांसपेशियां सांस लेने को संचालित करती हैं। एल्वियोली गैस विनिमय सुविधा प्रदान करती हैं तथा रक्त को ऑक्सीजन प्रदान करती हैं। कार्बनडाई ऑक्साइड को बाहर निकालती हैं, जो कुशल स्वसन कार्य को प्रदर्शित करती है। छात्रा सृष्टि सैनी ने स्मार्ट सिटी मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया। बताया कि स्मार्ट सिटी मॉडल में स्मार्ट ग्रिड स्वचालित परिवहन, ग्रीन विल्डिंग और रियल टाइम डेटा सिस्टम की विशेषता वाले लोट, एआई और संधारणीय बुनियादी ढा...