मोतिहारी, दिसम्बर 6 -- आदापुर। प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं विज्ञान क्विज में संकुल के विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि अपने नवाचारी विचारों और शोधपरक मॉडल्स से यह साबित किया कि वैज्ञानिक समझ का विस्तार अब शहरों तक सीमित नहीं रहा। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण तीन प्रमुख थीम रहीं-विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार की संभावनाएं, कृत्रिम बुद्धिमत्ता तथा क्वांटम युग की शुरुआत, संभावनाएं और चुनौतियां। इन विषयों पर आधारित मॉडलों ने दर्शकों के साथ-साथ निर्णायकों को भी गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर दिया। विज्ञान प्रदर्शनी में संकुल उमावि ओरैया ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओरैया के छात्रों के मॉडल में विकसित भारत के लिए नवाचार की भूमिका और क्वांटम तकनीक के ग्रामीण उपयोग की संभावनाओं को व्यावहारिक...