प्रयागराज, जुलाई 21 -- राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी तथा प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने उद्घाटन करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रदर्शनी में वर्ष 2023-24 के 14 विद्यार्थियों तथा वर्ष 2024-25 के 90 विद्यार्थियों ने अपने नवाचारी विज्ञान प्रदर्श प्रस्तुत किए। वर्ष 2023-24 के लिए पतंजलि स्कूल के छात्र शिवांश के मॉडल को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। वर्ष 2024-25 में कुल नौ मॉडल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए। इनमें सेंट जोसेफ कॉलेज के यशार्थ प्रताप सिंह, बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की विद्या भूषण, सिंधु विद्या मंदिर की आस्था मिश्रा, कंपोजिट विद्यालय अकोड़ा के सुंदरम यादव, यूपीएस गढ़वा कला के शिवकुमार, केदारनाथ जायसवाल इंटर कॉलेज नैनी के र...