बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- सिकंदराबाद। विभागीय विज्ञान मेले में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कांति प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अनूपशहर में विभागीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 14 विद्यालयों के 306 छात्रों ने सहभागिता की। विज्ञान मेले में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के बाल वर्ग विज्ञान प्रदर्श में सूर्यांक शर्मा प्रथम, देव द्वितीय एवं अनमोल तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग विज्ञान प्रश्न मंच में अदिति भारद्वाज, श्रेय टंडन द्वितीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग विज्ञान प्रदर्श में दीपक पाठक प्रथम, किशोर वर्ग विज्ञान प्रश्न मंच में सक्षम शुक्ला, गुंजन, जतिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अध्यक्ष हरशरण शर्मा, प्रबंधक एडवोकेट नितिन गर्ग एवं कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद गोला, प्रधानाचार्य रामकरण सि...