पिथौरागढ़, अक्टूबर 7 -- पिथौरागढ़। जीआईसी मायालेख में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। नन्हें बाल वैज्ञानिकों ने मॉडलों के बारे में जानकारी ली और आधुनिक विज्ञान के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी एकत्र की। यूकॉस्ट व अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से जीआईसी मायालेख में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य शिवमूर्ति सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को विज्ञान व आधुनिक तकनीकी जानकारी मिल सके। फाउंडेशन की लता पंत ने बताया कि विज्ञान मेले में पाचन तंत्र, कंकाल तंत्र, परावर्तन, जडत्व, ऊर्जा सहित अन्य मॉडल प्रस्तुत किए। मानव अंग व सोलर सिस्टम के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई। बच्चों ने विज्ञान मेले में उत्साह के साथ हिस्सा लिया और जानकारी एकत्र की। कार्यक्रम में हिमानी तिवारी सहित अन्य शि...