गढ़वा, फरवरी 2 -- भवनाथपुर। प्रखंड स्तरीय विज्ञान मेला में पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा के बच्चों ने प्रथम तो मध्य चपरी के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिलास्तरीय आयोजित होने वाले विज्ञान मेला अपना जगह बनाने में सफलता हासिल कर ली है। सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने मेडल देकर सम्मानित किया। पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय, घाघरा ने वर्ष 2024 में विद्यालय ने हृदय विषय पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक प्रथम स्थान प्राप्त किया था। पुनः वर्ष 2025 में आयोजित प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय ने किडनी विषय पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडली में सीआरपी उपेंद्र कुमार सिंह, सीआरपी प्रभात कुमार मिश्रा, सीआरपी सुशील कुमार चौबे, सीआरपी अशोक कुमार प...