बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- ( सभी घरों में आपदा प्रबंधन की होनी चाहिए व्यवस्था छात्रों ने आपदा प्रबंधन का मॉडल बना लोगों को दिया संदेश नई सराय में विज्ञान प्रदर्शनी के सात गैलरी में 35 मॉडल बनाया 200 छात्रों ने स्मार्ट सिंचाई प्रबंधन और नदी शोधन रोबोट काउंटर पर लगी रही भीड़ कचरा प्रबंधन के भविष्य पर मॉडल बना लोगों का ध्यान किया आकर्षित फोटो : साइंस मॉडल : बिहारशरीफ नई सराय में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी के स्टॉल पर लगे मॉडल का निरीक्षण करते जज। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सभी घरों में आपदा प्रबंधन की व्यवस्था होनी चाहिए। इससे किसी भी आपात स्थिति में जान माल की क्षति को काफी कम किया जा सकता है। साथ ही इसके लिए लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए। नवम वर्ग की मीरा कुमारी की टीम ने आपदा प्रबंधन का मॉडल बना लोगों को यह संदेश दिया। बिहारशरीफ नई सर...