गुमला, जून 1 -- गुमला, प्रतिनिधि। झारखंड एकेडमिक कांसिल के इंटरमिडिएट परीक्षा 2025 में जिले के विद्यार्थियों ने विज्ञान व वाणिज्य संकाय में बेहतर प्रदर्शन किया है। विज्ञान में पंपापुर कॉलेज के अभिनव कुमार 92 फीसदी और वाणिज्य में संत जोसेफ कोनबीर बसिया के आनिशा कुमारी 89.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉपर बने। जैक इंटर के विज्ञान में 82.65 फीसदी अभ्यार्थियों ने प्रथम व द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्णता अर्जित कर जिले को राज्य भर में छठवें पायदान पर ला दिया। पिछले वर्ष के परीक्षा परिणाम की तुलना में सांइस के विद्यार्थियों ने 30 फीसदी से ज्यादा के जबर्दस्त उछाल के साथ बेहतर कामयाबी हासिल की है। इस वर्ष इंटर विज्ञान में 530 छात्र व 577छात्रा के साथ कुल 1107 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 915 परीक्षार्थियों ने प्रथम व द्वितीय श्रेणी से पास आउट किय...