विकासनगर, नवम्बर 21 -- डॉ. एपीजे कलाम आजाद राज्य विज्ञान महोत्सव में देहरादून जनपद की दो छात्राओं ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया। जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति ने बताया कि 19 से 21 नवंबर के बीच हल्द्वानी में संपन्न हुए विज्ञान महोत्सव के तहत कालसी ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरिपुर-कालसी की छात्रा राशि ने मनोरंजन गणितीय मॉडलिंग और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड की छात्रा समीरा जयाड़ा ने सीनियर वर्ग जल संरक्षण एवं प्रबंधन में प्रथम स्थान हासिल किया है। दोनों ही छात्राओं की सफलता पर बीईओ भुवनेश्वर प्रसाद, प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई, मार्गदर्शक शिक्षक प्रमिला नैथानी, चंचल बब्बर, निधि अखिलेश ने इसे उनकी मेहनत का परिणाम करार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...