बागेश्वर, नवम्बर 26 -- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में डॉ. एपीजे अल्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव में बागेश्वर की बेटी ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्हें अब स्कूल में भी सम्मानित किया जाएगा। मालूम हो कि खालसा इंटर कॉलेज हल्द्वानी में 19 से 21 नवंबर तक विज्ञान महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें राजकीय इंटर कॉलज खुनौली की कक्षा 12 की नेहा कांडपाल ने भी भग लिया। वरिष्ठ वर्ग में मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग में प्रतिभाग किया। उसने पूरे राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। अतुल लोहुली प्रवक्ता जीव विज्ञान और ललित पाठक प्रवक्ता गणित के मार्गदर्शन में उन्होंने यह मॉडल बनाया। प्रधानाचार्य ललित मोहन आर्य ने कहा कि नेहा को स्कूल में भी सम्मानित किया जाएगा। उसने स्कूल, जिले के साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। उसके ...