देहरादून, नवम्बर 28 -- सीएसआईआर-आईआईपी मोहकमपुर में शुक्रवार को भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव समारोह के कर्टेन रेजर में विषय विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय विकास में विज्ञान की भूमिका को रेखांकित किया। डॉ. लवराज कुमार प्रेक्षागृह में हुए कार्यक्रम में आईआईपी निदेशक डॉ. एचएस बिष्ट ने आईआईएसएफ-2025 के विषय 'आत्मनिर्भर भारत के लिए विज्ञान से समृद्धि', मुख्य अतिथि वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. वीके गहलौत ने आईआईएसएफ कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया उन्होंने शोध छात्रों को आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेने को प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. केडी पुरोहित ने विभिन्न विज्ञान प्रचार-प्रसार योजनाओं के पहलुओं और प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी दी। वैज्ञानिक अनुसंधान के उभरते क्षेत्रों की जानकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय के ...